रानीखेत: जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर दुकानों पर छापा मार रहे अफसर बंद करें व्यापारियों का उत्पीड़न

रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला उद्योग व्यापार मंडल ने एक प्रेस वार्ता की।

कहीं यह बात-

जिसमें व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि कर्जे से दबी उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी कर जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इस आदेश का पालन करने के लिए अधिकारियों ने बाजार में सर्वे करने के नाम पर दुकानों में छापा मारना शुरू कर दिया है। हर दुकान में हर समय पूरे सामान के बिल और पूरा टैक्स विवरण उपलब्ध नहीं रहते हैं। व्यापारियो ने कहा कि जीएसटी के अधिकारियों के पास करदाताओं का पूरा डाटा उपलब्ध रहता है। यदि कोई व्यक्ति अपनी खरीद का विवरण नहीं भी देता है तो भी विभाग के पास बिक्री करने वाले व्यापारी से खरीदारी का विवरण पहुंच जाता है। ऐसे में व्यापारी को परेशान करने की जगह विभाग को व्यापारी की फाइल और विभाग के सिस्टम पर उपलब्ध जानकारी का मिलान करना चाहिए और व्यापारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का समय दिया जाना चाहिए। व्यापारियों ने कहा कि उद्योग व्यापार मंडल रानीखेत और इसकी सभी 14 नगर इकाइयां व्यापारियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध करेंगी।

यह लोग रहें उपस्थित-

पत्रकार वार्ता में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, चिलियानौला व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश बोरा, रानीखेत व्यापार मंडल महासचिव संदीप गोयल, उप सचिव विनीत चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी, वरिष्ठ व्यापारी उमेश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।