अल्मोड़ा: सावन मेले में कल‌ रहेगी गीत-संगीत व विभिन्न प्रतियोगिताओं की धूम

महिला कल्याण संस्था द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संस्था के सभी लोग उपस्थित रहे।

सावन‌ मेले का आयोजन-

जिसमें कल‌ दिनांक 27 जुलाई को दिन में 1:00 बजे से होने वाले सावन मेले के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक हुई। इस बैठक में संस्था की अध्यक्षा रीता दुर्गापाल ने बताया कि सावन मेले का मुख्य उद्देश्य हमारी कुमाऊंनी संस्कृति को आज की पीढ़ी से रूबरू कराना है। व महिलाओं को पेड़ वितरित कर पर्यावरण के प्रति सजग करना है ।

सावन मेले में संस्था द्वारा नंदा देवी मंदिर परिसर में निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

नंबर 1- कुमाऊनी दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता
नंबर 2- मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता
नंबर 3- ऐपण प्रतियोगिता
नंबर 4- सेली बनाओ सजाओ प्रतियोगिता नंबर 5 -कुमाऊनी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता

बालक व बालिकाएं करेंगी प्रतिभाग-

सभी प्रतियोगिताएं दिन में 1:00 बजे से प्रारंभ हो जाएंगी लेकिन दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता दिन के 3:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागी इस बात का ध्यान रखेंगे कि कोई भी प्रतिभागी ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर नहीं आएंगे इसके अतिरिक्त केवल दो प्रतियोगिताएं ऐपण व मेहंदी प्रतियोगिता जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के साथ-साथ बालक वर्ग भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस‌ महोत्सव में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।

मास्क पहनना होगा अनिवार्य-

प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त इस मेले में महिलाओं द्वारा स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिसमें खाने वह खेलने के अलावा महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टाल भी शामिल होंगें। जिसमें सभी मिलकर कल होने वाले इस सावन मेले में सम्मिलित हो और इस मेले का आनंद उठाएं।