केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में होने वाले विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जानें-
जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों में 25 से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिलाधिकारी के नेतृत्व में 27 जुलाई को उदय शंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा एवं 28 जुलाई को छावनी परिषद के बहुद्देशीय भवन रानीखेत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बागेश्वर जिले में 28 जुलाई 2022 को ब्लाक सभागार बागेश्वर एवं 29 जुलाई को ब्लाक सभागार कपकोट में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक एवं ऊर्जा क्षेत्र में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा आजादी से अब तक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में विकास एवं भविष्य में होने वाले विकास की संभावनाओं का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगा।