अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चौखुटिया (अल्मोड़ा) में परथोला के लिए स्वीकृत छह किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का काम चल रहा है।
आंदोलन की चेतावनी-
जिस पर सड़क की धीमी गति के लिए ग्रामीणों का मासी भूमिया मंदिर तिराहे पर प्रदर्शन जारी है। वहीं शुक्रवार को परथोला, गोगता गांव की महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर नारेबाजी की और मासी मुख्य बाजार में जुलूस निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से सवा किलोमीटर सड़क का कटान हो पाया है। परथोला तक स्वीकृत छह किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
यह लोग रहें मौजूद-
इस दौरान इस दौरान आंदोलन संयोजक सीताराम जुयाल, बसंती देवी, हीरा देवी, पार्वती देवी, मालती ,राधिका, भगवती राणा, पुष्पा मेहता, खुशी देवी, आनंदी बंगारी, विमला, हीरा देवी, राधिका ,नंदी देवी, दयासागर देवतल्ला, भगवत सिंह रावत, शिवदत्त जुयाल, गोपाल दत्त, भावना जुयाल मौजूद रहे।