अल्मोड़ा: ताड़ीखेत में एआरटीओ कार्यालय का हुआ वर्चुअली उद्घाटन, रानीखेत क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ताड़ीखेत में एआरटीओ कार्यालय का वर्चुअली उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने किया।

रानीखेत के लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे अल्मोड़ा के चक्कर-

जिस पर 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रानीखेत में एआरटीओ कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जगह के अभाव में कार्यालय नहीं खुल पाया। 2022 में भाजपा दोबारा सत्तासीन हुई। रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मामले को गंभीरता से लिया। परिवहन मंत्री ने भी रानीखेत पहुंचकर जल्द कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। जिसके बाद अब कार्यालय खुलने का लाभ अब रानीखेत क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व विधायक करन माहरा के प्रयासों से यह कार्य हुआ है।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, आरटीओ गुरुदेव सिंह, शैलेश तिवारी, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, युवा भाजपा नेता शशांक रावत, प्रमोद रावत, आशु भगत, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय शंकर, कुंवर गोसाई, ध्यान सिंह नेगी, महेंद्र बिष्ट, गणेश राम, आनंद बुधानी, नीरज तिवारी, प्रधान मंजीत भगत, मदन कुवारबी, नवल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।