अल्मोड़ा: पुलिस ने जागेश्वर मेले में परिजनों से बिछड़ी बच्ची को तलाश कर परिजनों से मिलाया, लौटाई खोई मुस्कान

                                                                                                                                                          जागेश्वर धाम श्रावणी मेले में पूजा के दौरान एक नन्ही बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गयी थी। जिसकी सूचना नन्ही बालिका के परिजनों द्वारा मेले के दौरान ड्यूटी में लगे  पुलिस कर्मियों को दी।

बच्ची को परिजनों से मिलाया-


जिस पर जागेश्वर मेला प्रभारी संजय जोशी द्वारा मेले मे लगे पुलिस बल को एलर्ट करते हुए नन्ही बालिका की तत्काल तलाश शुरु कर दी, जिसके फलस्वरुप मेला पुलिस द्वारा नन्ही बालिका को शीघ्र खोजकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

जताया आभार-

अपनी नन्ही बालिका को वापस पाकर परिजनों व श्रद्धालुओं द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई ।