अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एसएसजे परिसर में विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। जिस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने परिसर के अधिष्ठाता प्रशासन को चार सूत्रीय मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा।
की यह मांग-
इस ज्ञापन में कहा कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए परिसर के वाणिज्य संकाय में फीस काउंटर खोलने, परिसर में पीने के पानी की समस्या दुरस्थ करने समेत बीएफए और बीकॉम की कक्षाओं की टूटी हुई कुर्सी टेबलों की मरम्मत करने की मांग उठाई। जिस पर जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
यह लोग रहें मौजूद-
यहां ज्ञापन सौंपने वालों में संजू सिंह, भरत मेहरा, अभिज्ञान पांडे, पंकज कार्की, मयंक जीना, पंकज गुरुरानी, राहुल खोलिया, राहुल टम्टा, पवन टम्टा आदि मौजूद रहे।