अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कबड़खान-अयारपानी जिला परिषद मार्ग पर अवैध अतिक्रमण का आरोप है।
जानें पूरा मामला-
इस मामले में ताकुला विकासखंड क्षेत्र के भेटुली ग्राम पंचायत निवासी सुरेंद्र सिंह भोज ने क्षेत्र के ही एक व्यक्ति पर मार्ग में अवैध अतिक्रमण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारी ने वन विभाग अल्मोड़ा के गड़नाथ रेंज व जिला पंचायत की रोड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर जेसीबी से भूमि कटान किया है। जिस पर किसी भी विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि पटवारी कबड़खान की ओर से अतिक्रमण क्षेत्र का मौका मुआयना किया गया है। राजस्व विभाग ने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण और खनन पाया और जांच होने तक कार्य रोकने के पटवारी की ओर से निर्देश दिये गये थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वर्तमान में वन विभाग और जिपं की मिलीभगत के चलते अतिक्रमण और खनन कार्य चल रहा है।
मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी-
जिस पर इस मामले को लेकर सीएम पोर्टल समेत जिला प्रशासन को भी शिकायत की गई है। वहीं शिकायतकर्ता ने इस मामले में डीएम से कार्रवाई की मांग उठाई है। साथ ही जल्द मांग पूरी नहीं होने पर समस्त ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।