रानीखेत: पेयजल से जुड़ी समस्याओं पर डीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत तहसील के दो दिनी भ्रमण कार्यक्रम में डीएम वंदना ने तहसील मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं-

इस दौरान तहसील मुख्यालय में बैठक में जनप्रतिनिधियों ने नगर व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर डीएम ने अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण की दिशा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान सबसे अधिक समस्याएं पेयजल से संबंधित मिलने पर डीएम ने संबंधित विभाग पर गहरी नाराजगी जाहिर की। जनसुनवाई के दौरान सड़क, बिजली, पानी, आवास, चिकित्सा, वन विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं लोगों ने डीएम के सामने रखीं। जिलाधिकारी ने कहा कि फील्ड अधिकारी गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुनें तथा समाधान की दिशा में कार्यवाही करें। वीडीओ, वीपीडीओ से ग्रामीणों के साथ नियमित खुली बैठकों करने को कहा

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कल्पना देवी, कैंट बोर्ड के नामित सदस्य मोहन नेगी, व्यापार मंडल के महासचिव संदीप गोयल, उपाध्यक्ष दीपक पंत सहित पंचायत प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।