अल्मोड़ा: दस्त से बिगड़ी तबीयत, इलाज से पहले नौ वर्षीय बच्चें ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां दस्त से तबीयत बिगड़ने से एक बच्चें की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

बच्चें की मौत से परिवार में मचा कोहराम-

जानकारी के अनुसार जिले के कसून निवासी संजय सिंह मटियानी का पुत्र मयंक सिंह मटियानी (9) बुधवार को स्कूल गया था। जिसके बाद स्कूल से घर लौटने पर उसे दस्त शुरू हो गए। कई बार दस्त होने से बच्चा पस्त हो गया। बृहस्पतिवार सुबह परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि पेट में संक्रमण होने की वजह से बच्चे की मौत हुई है। परिजनों ने भी बच्चे के पेट में संक्रमण होने की आशंका जताई है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।