अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन ने 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए पृथक कानून बनाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वाराहाट में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन की बैठक आयोजित हुई।

की यह मांग-

जिसमें तमाम मसलों पर चर्चा हुई। जिसमें 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के लिए पृथक कानून बनाने की मांग उठाई गई। इसके अलावा प्रदेश की स्थायी राजधानी गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने, शहीद आंदोलनकारियों के सपनों का प्रदेश बनाने, प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू करने, क्षेत्र की लड़खड़ाती स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने, क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की गई।

यह लोग रहें उपस्थित-

इस दौरान बैठक में चंद्र प्रकाश उपाध्याय, गोपाल सिंह रांणा, चंदन सिंह नेगी, गोपू राणा, किशन सिंह नेगी, मोहन तेवाड़ी, नेगी, वीरेंद्र बजेठा आदि उपस्थित रहे।