रानीखेत: बुजुर्ग पर हमला करने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित करने की‌ मांग

रानीखेत से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत तहसील के विभिन्न गांवों में गुलदारों आतंक बना हुआ है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं लोग दहशत में जीवन बिता रहे हैं।

गुलदार का बढ़ता आतंक-

पहाड़ों में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते शुक्रवार की रात सिंगोली गांव में गुलदार ने गांव निवासी पूर्व सैनिक गोविदं सिंह परमार पर प्राणघातक हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका मिलट्री हॉस्पिटल रानीखेत में उपचार चल रहा है। घटना से गांव व क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी-

इस घटना के बाद क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डीएफओ को पत्र भेजकर गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। साथ ही जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।