अल्मोड़ा: रानीखेत ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। एनटीडी फुटबॉल क्लब की ओर से रैमजे खेल मैदान हीराडुंगरी में प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी अकरम खान और प्रधानाचार्य वीटी विल्सन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद उद्घाटन मुकाबला खेला गया।

रानीखेत टीम का शानदार प्रदर्शन-

इसमें रानीखेत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-2 के अंतर से सॉकर बॉयज को हराया। मेन ऑफ द मैच का खिताब राजेंद्र बिष्ट को दिया गया।

यह लोग रहें मौजूद-

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, फुटबाल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, नरेश वर्मा, विनित बिष्ट, सौरभ वर्मा, मुकेश नेगी, धीरू मर्तोलिया, गिरीश धवन, थ्रीस कपूर, पंकज लटवाल, भुवन तिवारी, राकेश, बृजेश बिष्ट आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।