अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां वन विभाग आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कूड़ेदान को लेकर सख्त हो गया है।
वन विभाग की अवैध कूड़ेदानों पर कार्रवाई-
यहां जंगलों में फेंका जा रहा कूड़ा कचरा और तरल अपशिष्ट मुसीबते बढ़ा रहा है। यह अपशिष्ट जहां जंगलों में भूजल, वायु व मिट्टी को प्रदूषित कर रहा है, वहीं जंगल और उसके आसपास फेंके गए कूड़े-कचरे से मानव वन्य जीव संघर्ष की स्थिति भी बन रही है। जिसके बाद सरकार के आदेश के बाद वन विभाग ने जिले में ऐसे जगहों को चिहिन्न कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जहां आरक्षित वन क्षेत्रों में अवैध कूड़ेदान निर्माण किया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने कसारदेवी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बने आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कूड़ेदान को तोड़ा।
यह लोग रहें शामिल-
इस दौरान टीम में एसडीओ भूपाल सिंह बिष्ट, आरओ मोहन राम, इंद्रा मर्तोलिया, दिनेश रावत आदि शामिल रहे।