अल्मोड़ा म पुलिस नेें दिनांक 18/08/2022 को विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में कार्यालय में उपस्थित सभी कर्म0 गणों को जाति,सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
दिलाई सद्भावना शपथ-
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो में प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों द्वारा सद्भावना शपथ ली गई।
यह लोग रहें मौजूद-
शपथ के दौरान पुष्पा भट्ट प्रधान लिपिक, श्री महेश सिंह कश्यप व अन्य अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।