अल्मोड़ा: सीओ आँपरेशन के निर्देशन में सीसीटीएनएस कार्य के लिए नियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन‌ अल्मोड़ा के निर्देशन में दिनांक 19/08/2022 को थानों में अधिकतर कार्य आँनलाईन करने, सिटीजन पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो को समय से निस्तारित करने, ICJS व CYBER पोर्टलों निरंतर कार्य करने, कैश पर थानों को प्राप्त शिकायतों को आँनलाईन दर्ज करने, थानों में सीसीटीएनएस के फार्म फीड सम्बन्धित कार्यों को पूर्ण करने, ई-बीट बुक व उत्तराखण्ड पुलिस एप से सम्बन्धित जानकारी दी गई।

दी यह जानकारी-

साथ ही उसमें आने वाली शिकायतों, सत्यापनों आदि का समय से निस्तारण करने के लिये जनपद के सभी कोतवाली/ थानों में सीसीटीएनएस में कार्य करने वाले कर्मियों को सीसीटीएनएस, उत्तराखण्ड पुलिस के पोर्टलों,उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, ई-मेल आदि में आने वाली समस्याओं के निवारण व शिकायतों का त्वरित निस्तारण के लिए पुलिस कार्यालय की सीसीटीएनएस शाखा में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण सीसीटीएनएस शाखा में नियुक्त कानि0 इन्द्र कुमार व महिला का0 रेखा गोस्वामी द्वारा दिया गया ।