अल्मोड़ा में लगें रोजगार मेले में 185 प्रतिभागी चयनित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहा अल्मोड़ा मेंं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मॉडल कॅरिअर सेंटर की ओर से बुधवार को रोजगार मेला लगाया गया।

कंपनी में चयन-

इस मेले में 322 अभ्यर्थियोें ने हिस्सा लिया। जिसमें साक्षात्कार के बाद कुल 185 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रतिभागियों का क्वैस कॉर्प लिमिटेड नोएडा कंपनी ‌में चयन हुआ है। वहीं शेष 72 अभ्यर्थियों को क्वैस कॉर्प लिमिटेड नोएडा में द्वितीय साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।