अल्मोड़ा: आज 11 केंद्रों में आयोजित होगी सीडीएस, एनडीए व एनए परीक्षा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से होने वाली सीडीएस परीक्षा द्वितीय, एनडीए और एनए द्वितीय परीक्षा आयोजित हो रही है।

जानें-

जिसके लिए नगर में 11 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में सुबह नौ बजे से 11 बजे, 12 बजे से दो बजे, शाम तीन से पांच बजे तक होगी। एनडीए और एनए परीक्षा द्वितीय दो पालियों में सुबह 10 से 12:30 बजे, दोपहर दो से चार बजे तक होगी।