मां नंदा देवी मंदिर समिति द्वारा दिनांक 06/09/2022 मां नंदा देवी मेला कार्यक्रम में प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा को मुख्य अतिथि के रुप आमन्त्रित कर शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिला कल्याण की अध्यक्षा रीता दुर्गापाल द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा की धर्मपत्नी रितु राय को कुमाऊं की संस्कृति की पहचान पिछोड़ा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा जागरूकता अभियान-
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समाज को खासतौर पर युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों की सराहना की गई। “मां नंदा देवी के जयकारे लगाकर मेले में आए श्रद्धालुओं को नशे के विरुद्ध रण करने वाले जोश से भर दिया।”
नशे के दुष्परिणामों के प्रति किया आगाह-
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कार्यक्रम के दौरान जनता को नशे के दुष्परिणामों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार को अस्त व्यस्त कर देता है। हम सभी को नशे के खिलाफ मुहिम छेड़नी होगी, जिससे हम समाज को नशे के दलदल मे फंसने से बचा सकते है और मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के लक्ष्य को हासिल करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए किया सम्मानित-
इस अवसर पर कानि0 खुशाल राम कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा पूर्व में मंदिर परिसर हुई बैटरी चोरी की सुरागरसी-पतारसी कर व सीसीटीवी से जानकारी जुटाकर 24 घंटे के अन्दर चोरी का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई, जिससे बैटरी चोरी के अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। व चोरी हुई सभी बैटरियाँ बरामद की गई। जिस पर कानि0 खुशाल राम द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए मां नंदा देवी मंदिर समिति द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मंदिर समिति द्वारा एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चंद्र कापड़ी व नंदा देवी मेला प्रभारी संजय जोशी को भी सम्मानित किया गया।