अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया।
चार माह से नहीं हुआ वेतन का भुगतान-
जिसमें कर्मियों ने बुधवार को वेतन का भुगतान करने और नवीनीकरण की मांग करते हुए बाहों में काला फीता बांधकर कार्य बहिष्कार किया। जिले में एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में सेवारत फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, प्रबंधक, लैब तकनीशियन, लेखाकार, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों में सेवारत कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चार महीने का वेतन देने और नवीनीकरण की मांग को लेकर बांहों में काला फीता बांधकर कार्य बहिष्कार किया।
मांगों पर हो जल्द कार्रवाई-
जिसमे कर्मियों ने मांगों पर जल्द कार्रवाई न किए जाने पर 12 सितंबर को देहरादून में मिशन निदेशक के कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।