अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने गांव के पारंपरिक जल स्रोतों की सफाई के लिए चलाया वृहद स्तर पर अभियान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रानीखेत (अल्मोड़ा) में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के पारंपरिक जल स्रोतों कीक सफाई के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया।

चलाया सफाई अभियान-

जिस पर कई नौलों धारों में बड़ी-बड़ी घास उग आई थी, विधायक ने लोगों के साथ मिलकर इस घास का निस्तारिण किया और आसपास की सफाई भी की। उनके नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने नौलों और धारों की सफाई करने के साथ जल संरक्षण के लिए आसपास के क्षेत्रों में चौड़ी पत्ती वाले पौधों के रोपण की शपथ भी ली।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान पूर्व प्रधान गणेश सुयाल, प्रधान श्वेता सुयाल, प्रधान खजान आर्या, प्रधान हेम बिष्ट, पूर्व प्रधान प्रदीप बिष्ट, करन बोरा, त्रिलोक सिंह बोरा, प्रमोद गयाल, जिला पंचायत सदस्य सोनू फर्त्याल, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र मेहरा, मुकेश पांडे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।