भवेश चटर्जी मेमोरियल राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इसके दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा की टीम को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।
फुटबॉल प्रतियोगिता-
पहले बंगाली कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली, रुद्रपुर के पूर्व पार्षद दिलीप अधिकारी, अमित वैद्य व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। दिनेशपुर में रुद्र यंग क्लब की ओर से शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में यह प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता में सोमवार की शाम को उत्तरकाशी और अल्मोड़ा के बीच मैच खेला गया।