अल्मोड़ा: स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है।

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-

इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई। जिस पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के लिए स्वच्छता रथ को जिलाधिकारी वंदना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नवीन कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नवीन कलक्ट्रेट और विकास भवन से समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रथ सप्ताह भर समस्त विकासखंडों में भ्रमण करते हुए जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश प्रसारित करेगा।