प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद की कमान सम्भालते ही समस्त क्षेत्राधिकारियों, एस0ओ0जी0 टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये ।
पुलिस की कार्यवाही-
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर एसओजी व जनपद पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ की जा रही है। जिसमें विगत 04 माह में जनपद अल्मोड़ा द्वारा आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-
- अवैध शराब –
अभियोग – 25
अभियुक्त – 26
बरामदगी- 211 पेटी
कीमत -12,81,010 रुपए - गांजा-
- अभियोग –07
अभियुक्त – 11
बरामदगी- 259.353 किग्रा
कीमत – 38,97,045 रु - स्मैक–
अभियोग – 04
अभियुक्त – 04
बरामदगी- 57.27 ग्राम
कीमत -5,72,700 रु0