अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा का कोसी बैराज वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
वाटर स्पोर्ट्स हब-
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर जिला पर्यटन विभाग ने जिले में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस वाल कई योजनाएं बनाई हैं। जिसमें तमाम योजनाओं के लिए बजट अवमुक्त हो गया है। इनमें कोसी बैराज को जल क्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है। जिसके बाद सैलानी बोटिंग और अन्य कई जल क्रीड़ाओं का लुत्फ उठा सकेंगे। साथ ही शौकिया तौर पर वहां एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में एक राफ्ट भी रखी जाएगी।