अल्मोड़ा: सड़कों में जाम की समस्या बन रहे हैं आवारा पशु, पालतू पशुओं को छोड़ा तो होगी सख्त कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सड़क जाम की एक वजह है वाहनों की बढ़ती संख्या, तो दूसरी समस्या है आवारा जानवरों का सड़कों पर जमावड़ा।

पशुओं को‌ न छोड़ें आवारा-

जिससे वाहनों को‌ आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अल्मोड़ा में लगातार आवारा पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं। जिसका एक कारण है पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को आवारा सड़को‌‌ पर छोड़ देना। जिसमें यह खबर भी सामने आ रही है कि पालिका द्वारा अल्मोड़ा के आसपास जमीन देखी जा रही है, जिसमें गो-सदन बनाया जाए। जमीन ढूंढ़ने की तैयारी चल रही है। जैसे ही भूमि की पहचान कर ली जाएगी, वैसे ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके अलावा जो अपने पालतू पशुओं को शहर की ओर छोड़ रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।