अल्मोड़ा: त्योहारों के‌ सीजन में बढ़े‌ फलों-सब्जियों के दाम

अल्मोड़ा में नवरात्र के साथ ही फलों और सब्जियों के दामों में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

दामों में उछाल-

जिस पर बाजारों में बिक रहे फल और सब्जियां रसोई का बजट गड़बड़ा रहे हैं। अल्मोड़ा में सभी प्रकार की सब्जियों के दाम में करीब 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इससे लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है।

(सब्जियों के दाम)
सब्जियां पहले अब

आलू 30 45
प्याज 25 30
टमाटर 40 50
लौकी 30 40
कद्दू 30 40
भिंडी 30 50
बीन्स 70 120
शिमला मिर्च 80 120
फूल गोभी 40 60

बंद गोभी 50 60

(फलों के दाम)
केले 40 60
सेब 80 110
अनार 100 120
पपीता 50 60