अल्मोड़ा में आगामी दशहरा मेला व दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत दिनांक 03-10-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशानुसार प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र प्रकाश परगाई द्वारा फायर कर्मियो के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा हेतु लगाये गये 31 फायर हाइड्रेंटो का निरीक्षण किया गया।
फायर हाइड्रेटो की चैकिंग-
जिसमें निरीक्षण के दौरान सभी फायर हाइड्रेंटो को चेक करने पर सभी कार्यशील दशा में पाये गये। इसके अतरिक्त नगर के दो शॉपिंग मॉल 1-विशाल मेगा मार्ट 2- रघुनाथ सिटी मॉल का भी निरीक्षण किया गया तथा मॉल में लगे अग्निशामक यंत्रों का निरीक्षण करने पर सही व कार्यशील दशा में पाए गए।
दिए गए दिशा-निर्देश-
मॉल स्वामी, मैनेजर व कार्यरत स्टाफ को आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत अग्नि सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।