आज दिनांक- 10.10.2022 को भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण भिकियासैंण- जैनल रोड पर भूस्खलन से काफी मलवा और पत्थर सड़क पर आ गये थे और सड़क मार्ग बाधित हो गया था, जिससे भिकियासैंण की तरफ से मरीज को लेने आ रही 01 एम्बुलेन्स सड़क बाधित होने के कारण फँसी हुयी थी।
बारिश का कहर-
जिस पर चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर स्वयं व पुलिस बल के साथ पत्थरों को हटाकर फँसी एम्बुलेन्स को निकाला गया। तत्पश्चात जेसीबी को मौके पर मंगाकर सड़क मार्ग पर आये बड़े-बडे़ पत्थरों व मलवा को हटवाया गया।