अल्मोड़ा: बेटे को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया पिता, बचाई जान

अल्मोड़ा जिले में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिसमें गांवों में लगातार गुलदार आतंक का पर्याय बने हुए हैं।

किशोर पर झपटा गुलदार-

ऐसा ही मामला जैंती (अल्मोड़ा) से सामने आया है। यहां लमगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत रणाऊ गांव में गुलदार के हमले की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार रणाऊं गांव निवासी आनंद सिंह बगड़वाल (14) पुत्र पान सिंह मंगलवार की शाम को अपने घर के आंगन में पालतू मुर्गी को लाने आया था। इसी दौरान आसपास घात लगाकर छिपे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने किशोर के सिर, हाथ और पीठ में पंजे मार दिए। तेंदुए का हमले होने पर बच्चा चिल्लाया को घर के भीतर से पिता पान सिंह दौड़े चले आए। जैसे ही वह बच्चे के पास पहुंचे तो तेंदुआ उन पर भी झपट पड़ा। जिसमें तेंदुए के हमले में दोनों घायल हो गए। वहीं हल्ला और‌ भीड़ देख गुलदार जंगल को भाग गया। किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

गुलदार पकड़ने की मांग-

गांव वालों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग विभाग से की है। इसके अलावा वन विभाग ने दोनों घायलों को मुआवजा के लिए पांच-पांच हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। वहीं गुलदार पर भी नजर रखी जा रही है।