सोमेश्वर (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां न्याय पंचायत भैसड़गांव की जीआईसी चौड़ा के मैदान मे दो दिनी खेल महाकुंभ आयोजित की गई।
खेल महाकुंभ-
जिसका अब समापन हो गया है। जिसमें दूसरे दिन अंडर-17 की प्रतियोगिताएं हुई। इसमें तीन हजार मीटर दौड़ के बालक वर्ग में कमल आर्य, संदीप मेहरा, सुमित क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में रश्मि भैंसोड़ा प्रथम, सपना भैंसोड़ा द्वितीय रहे। इसके अलावा 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कमल चिलवाल, जगदीश खर्कवाल, रोशन कुमार, बालिका वर्ग में सपना भैंसोड़ा, माया, भावना मेहरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ में रश्मि भैंसोड़ा, कोमल आर्य, माया, 600 मीटर दौड़ में संदीप मेहरा, रोशन कुमार, अंकित खर्कवाल, भाला क्षेपण में नीरज रावल, सुमित भंडारी, कुंदन बिष्ट, चक्का क्षेपण में नीरज राम, सौरभ खाती, कमल आर्य क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। वहीं खो-खो प्रतियोगिता में शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा जीआईसी मनसारीनाला चौड़ा प्रथम रहा। वॉलीबाल में जीआईसी मनसारीनाला चौरा प्रथम, जीआईसी भूलखर्कवाल गांव द्वितीय रहा।