अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हवालबाग के ग्रामीणों ने गोविंदपुर और दौलाघट के बीच भातीणी क्षेत्र में लगे डामर प्लांट का विरोध किया है।
डामर प्लांट पर शीघ्र रोक लगाने की मांग-
जिस पर ग्रामीणों ने एडीएम सीएस मर्तोलिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया की प्लांट से होने वाले वायु प्रदूषण से समीप के सांत गांवों लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पिछले साल भी इसी स्थान पर डामर प्लांट लगाया गया था। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के काफी संघर्षों के बाद इसे बंद करवाया था। जिस पर ग्रामीणों ने शीघ्र प्लांट पर रोक लगाने की मांग की है।