अल्मोड़ा: राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर 70 फीसदी से अधिक बच्चों को खिलाई एल्बेडाजोल की गोली

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यहां जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का महिला चिकित्सालय से शुभारंभ किया गया।

बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली-

जिसमें सीएमएस डॉ. प्रीति पंत ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पहले दिन शुक्रवार को लक्ष्य के सापेक्ष 70 से अधिक फीसद बच्चों को एल्बेडाजोल दवा खिलाई गई। वहीं जिले भर में डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें बच्चों को 17 अक्तूबर को दवा खिलाई जाएगी।