अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में पिछले करीब एक हफ्ते से सात ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़कें बंद होने से लोग परेशान-
इससे दर्जनों गांवों में लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जिसके बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में अब राशन-पानी की किल्लत भी होने लगी है। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी तैनात की गई हैं। जिसके लिए आज सुबह से ही सड़कें खोलने का काम शुरू कर दिया गया है।