अल्मोड़ा: दन्या पुलिस ने आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत विभिन्न संगठनों के साथ की गोष्ठी, दिए यह आवश्यक निर्देश

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत शांति/कानून/सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

की गोष्ठी-

आज दिनांक 17-10-2022 को थाना दन्या पुलिस द्वारा थाना परिसर में आगामी त्यौहार दिवाली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा & भैयादूज के परिप्रेक्ष्य में CLG मेम्बर, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जनमानस से की यह अपील-

गोष्ठी में पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगाएं, सुरक्षा के पूरे उपाएं जैसे फायर के बचाव उपकरणों, रेता आदि की व्यवस्था रखें, दुकान रोड से दूर रहे, जिससे यातायात बाधित न हो संबंधित आवश्यक हिदायतें दी गई। जनसामान्य से पुलिस से अपेक्षा के विषय में पुछा गया तो त्यौहार पर बाजार में पुलिस की मौजूदगी की अपेक्षा जाहिर की गई, जिस हेतु दन्या पुलिस द्वारा आशान्वित किया गया। साथ ही उत्तराखंड एप, डायल 112, साइबर अपराध, बैंक फ्राड आदि के संबंध में जागरूक किया गया।