अल्मोड़ा: राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन रही देहरादून

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला मुख्यालय स्थित रैमजे इंटर कॉलेज और जीजीआईसी में राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका सोमवार को समापन हुआ।

राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता-

राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 और 19 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन देहरादून रहा। वहीं, एकल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के सुजल सिराड़ी ने बाजी मारी। वहीं तीसरे स्थान पर नैनीताल रहा। जिसके बाद मुख्य अतिथि हरीश कनवाल ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को मैडल, शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।