रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता यहां राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय ताड़ीखेत के श्रद्धानंद खेल मैदान में शुरू हुई।
खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन-
जिसमें अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग में 11 ब्लॉक के 200 से अधिक बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें अंडर 19 बालक वर्ग के फाइनल में धौलादेवी ने भिकियासैंण को हराया। वहीं, बालिका वर्ग में धौलादेवी ने भैंसियाछाना विकासखंड को हराया।