द्वाराहाट (अल्मोड़ा) है जुड़ी खबर सामने आई है। यहां वन विभाग के दैनिक श्रमिकों, फायर वाचरों को 18 माह से मेहनताने का भुगतान नहीं होने पर उनमें आक्रोश बढ़ गया है।
श्रमिकों का प्रर्दशन-
जिस पर आक्रोशित श्रमिकों ने सोमवार को वन राजि अधिकारी कार्यालय चंथरिया पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिस पर उन्होंने रेंजर के माध्यम से डीएम सहित विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा कि डेढ़ साल से मेहनताने का भुगतान नहीं किया गया है। मानदेय भी बहुत कम है। घर चलाना और जीवनयापन मुश्किल हो गया है। आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस कारण विभाग के कामकाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में कई लोग बहुत मायूस हो चुके हैं। दुकानदारों ने उन्हें उधार सामान देना बंद कर दिया है। जिस पर चेतावनी दी है कि दिवाली से पहले भुगतान नहीं किया गया तो हड़ताल की जाएगा।