प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने थानों में सीएलजी सदस्यों,व्यापार मण्डल/ टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
आयोजित हुई गोष्ठी-
इस क्रम में तिलक राम वर्मा, क्षेत्राधिकारी रानीखेत द्वारा कोतवाली रानीखेत में व थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक, थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त, प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा संजय जोशी ने अपने-अपने थानों में आज दिनांक- 18.10.2022 को आगामी धनतेरस, भाई दूज व दीपावली पर्वों को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सीएलजी सदस्यों,व्यापार मण्डल/ टैक्सी यूनियन व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
की यह अपील-
गोष्ठी में उपस्थिति सम्मानित जनों से अनुरोध किया गया कि दीपावली पर्व के दौरान पटाखों की दुकान आबादी से दूर निर्धारित स्थान पर ही लगाये और सुरक्षा हेतु फायर उपकरणों, रेता, बजरी, पानी आदि की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रुपसे की जाय, टैक्सी यूनियन से यातायात व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।