द्वाराहाट (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन-
इस प्रतियोगिता में जिले के 11 विकासखंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर 19 बालिका वर्ग के वॉलीबाल फाइनल में सीधा मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में स्याल्दे ब्लॉक की टीम ने भिकियासैंण ब्लॉक को 26-24 और 25-19 से हराकर चैंपियनशिप जीती। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल ताड़ीखेत और चौखुटिया के बीच खेला गया। इसमें चौखुटिया ने जीत दर्ज की। जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।