अल्मोड़ा: त्योहारी सीजन में मंहगाई की मार, बढ़ें खाद्य पदार्थों के दाम

अक्टूबर का महीना है। जिसमें अब दीपावली का त्योहार आ रहा है। ऐसे में त्योहारी सीजन में मंहगाई बढ़ने से आम जनता को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खाद्य पदार्थो के बढ़े दाम

वहीं पिछले कुछ दिनों से अल्मोड़ा बाजार में खाद्य पदार्थों के दाम में काफी इजाफा हुआ है। सब्जियों के दामों में दस से 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, तो वहीं तेल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दामों में भी वृद्धि हुई है। जिससे आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ रहा है। इसके अलावा सरसों का तेल पांच रुपये और रिफाइंड तेल के दाम में 10 रुपये प्रतिलीटर की बढोत्तरी हुई है।