प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी सीओ/ थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग,सत्यापन अभियान चलाकर किरायेदार, घरेलू नौकर, बाहरी व्यक्ति, फड़-फेरी लगाने वाले, मजदूरों के शत-प्रतिशन सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है।
पुलिस का चैकिंग अभियान-
विमल कुमार , क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में दिनांक- 19.10.2022 को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद सत्यापन अभियान चलाकर बिना पुलिस सत्यापन के फड़, फेरी लगा रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।

मकान मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई-
अभियान के दौरान 02 मकान मालिकों ने अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार रखे हुये थे, जिसमें मकान मालिको के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक का 5000 रुपये का नकद चालान व एक मकान मालिक का 10,000 का कोर्ट का चालान किया गया ।
किया सत्यापन-
इसके अतिरिक्त फड़-फेरी, रेड़ी / ठेली लगाने वाले व मजदूरों का भौतिक सत्यापन किया गया। थाना क्षेत्रान्तर्गत जनता को किरायेदार, घरेलू नौकर आदि का सत्यापन कराने हेतु प्रचार-प्रसार कर जागरुक किया गया तथा अपील की गयी कि बिना पुलिस सत्यापन कराये किरायेदार न रखे, किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अवश्य करा ले अन्यथा आपके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी।