प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने थानों में सीएलजी सदस्यों,व्यापार मण्डल/ टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस ने की सहयोग की अपील-
इस क्रम में विमल प्रसाद, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव, टीआई गणेश हरड़िया, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चन्द्र परगाई की मौजूदगी में आगामी धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भाई दूज व दीपावली पर्वों को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सीएलजी सदस्यों,व्यापार मण्डल/ टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों से आतिशबाजी बाजार का चयन करने हेतु विचार-विमर्श किया गया और उपस्थित सभी सम्मानित जनों से आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी।
गोष्ठी का आयोजन-
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी द्वारा भी थाना सोमेश्वर में आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में CLG सदस्यों, व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस की अपील-
गोष्ठी में व्यापार मण्डल से अनुरोध किया गया कि दीपावली पर्व के दौरान पटाखों की दुकान आबादी से दूर निर्धारित स्थान पर ही लगाये और सुरक्षा हेतु फायर उपकरणों, रेता, बजरी, पानी आदि की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रुप से की जाय, टैक्सी यूनियन से यातायात व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी साथ ही संदिग्ध व्यक्ति/गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।