अल्मोड़ा: नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने का श्रेय देकर टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने एसएसपी को शाँल व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

आज दिनांक- 20.10.2022 को टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा को टैक्सी यूनियन पदाधिकारिंयो द्वारा अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने का श्रेय देते हुए सम्मान में शाँल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया‌। साथ ही एसएसएपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए, उनके व्यवहार कुशल कार्यप्रणाली की सराहना की गयी।

ट्रैफिक पुलिस के जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित-

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा टैक्सी यूनियन व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के मध्य बेहतर सामंजस्य की सराहना करते हुए कहा कि दोनों के तालमेल से ही नगर में यातायात व्यवस्था सुदृढ हुयी है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है। नगर में सुव्यवस्थित यातायात प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया व इण्टरसेप्टर प्रभारी जीवन सिंह सामन्त को भी शाँल व स्मृति चिन्ह व ट्रैफिक पुलिस के जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा व ट्रैफिक पुलिस का जताया आभार-

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेश तिलारा ने कहा कि एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस नगर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए बेहतर कार्य कर रही है और इनका व्यवहार टैक्सी यूनियन/पर्यटकों, वाहन चालकों व आमजनमानस के साथ हमेशा मित्रतापूर्ण रहा है, जिससे नगर में आने वाले पर्यटकों, यात्रियों व आमजनमानस को यातायात सम्बन्धी परेशानियों का सामना नही करना पड़ता है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष द्वारा नगर में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए एसएसपी अल्मोड़ा व ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त किया।

यह लोग रहें उपस्थित-

सम्मान गोष्ठी में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष शैलेश तिलारा, उपाध्यक्ष गणेश बिष्ट, उपाध्यक्ष भार वाहन गोपाल रावत, महासचिव नीरज पंवार, सचिव अर्जुन सिंह, उप सचिव आनन्द भोज, कोषाध्यक्ष बालकिशन जोशी, संरक्षक भीमा पंवार सहित अन्य सदस्य खजान गुरुरानी, विनोद बिष्ट, हीरा बजेठा, भुवन भट्ट, गोविन्द सांगा व अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवान उपस्थित रहे।