रानीखेत (अल्मोड़ा) से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोग दहशत में हैं। वहीं सौला द्वितीय गांव में घास लेकर लौट रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा गुणवंत पर गुलदार ने हमला कर दिया।
गुलदार का आतंक-
जिस पर आसपास के लोगों ने चीखने-चिल्लाना शुरू कर दिया। जिससे गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान बच गई। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे राजकीय अस्पताल रानीखेत में भर्ती कराया गया है। जहां महिला का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से गांव सहित पूरे इलाके में खौफ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।