प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों/टीआई व इण्टरसेप्टर प्रभारी को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत बाजारों में वाहनों का आवागमन अधिक होने पर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन चलाने वाले, ओवर सवारी/ओवर लोडिंग, रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, तीन सवारी व नो0पार्किग आदि शीर्षकों के अन्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इंटरसेप्टर की कार्यवाही-
इस क्रम में प्रभारी इण्टरसेप्टर जीवन सिंह सामन्त द्वारा लोधिया बैरियर पर चैकिंग के दौरान सवारी वाहनों में ओवर सवारी (क्षमता से अधिक सवारी) बैठाकर परिवहन करने वाले 06 बसों व 03 टैक्सी सहित कुल 09 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है, जिसमें से एक बस चालक द्वारा क्षमता से 15 सवारी अधिक बैठाकर रैश ड्राईविंग करना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
वाहन चालकों पर कार्रवाई-
इण्टरसेप्टर प्रभारी द्वारा अल्मोड़ा शहर क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण पर रहकर हमराही पुलिस बल के साथ सघन चैकिंग अभियान चलाकर ओवर सवारी/ओवर लोडिंग, रैश ड्राईविंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, तीन सवारी व नो0पार्किग के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जा रही है।
शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी-
इसके अतिरिक्त एल्कोमीटर मशीन से वाहन चालकों को चैक किया जा रहा है। वाहन चालक के शराब पीकर वाहन चलाना पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।