अल्मोड़ा: करबला में वाहन ओवरटेक को‌ लेकर हुआ विवाद, कार सवारों ने छात्रों को मारने के लिए दौड़ाया, जंगल में भाग बचाई जान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के करबला में बाइक सवार और कार चालक के बीच वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार नगर पालिका के सभासद दीपक वर्मा के पुत्र तनिष्क वर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम वह शिक्षक के घर बाइक से जा रहे थे। करबला से पहले एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार ने ओवरटेक किया और बाइक में टक्कर मार दी। छात्रों ने कार चालक से घटना का विरोध किया तो कार में बैठे दो लोगों ने उन्हें मारने की धमकी दी। जिस पर कार सवारों ने बाइक सवार दो छात्रों को लाठी डंडों से मारने की कोशिश की। वहीं छात्रों ने करबला के कब्रिस्तान में छुपकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में छात्र के स्वजनों ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।