बग्वालीपोखर मेले को शान्ति पूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु द्वाराहाट पुलिस/प्रशासन ने सम्बन्धित पक्षों के साथ की मीटिंग, कहीं यह बात

बग्वालीपोखर में दिनांक 27.10.2022 से दिनांक 30.10. 2022 तक लगने वाले बग्वाली मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से दिनांक 24 :10:2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा विभिन्न संगठनों के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसमे तहसीलदार द्वाराहाट नीमा धामी के अलावा मेला आयोजन कमेटी के पदाधिकारी, स्थानीय व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों एवं स्थानीय टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त मेले में आने वाले समस्त बाहरी व्यापारी इस वर्ष अपनी-अपनी दुकाने मेला कमेटी द्वारा निर्धारित किये गये ग्राउण्ड में लगायेंगे तथा बाजार क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यापारियो की दुकाने नहीं लगेगी।

अनुमति मिलने पर लगेगा झूला-

मिटिंग में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा अपील की गयी कि बाहरी क्षेत्रों से जो दुकानदार मेले में आयेंगे वह सभी लोग अपने स्थानीय थाने से अपने चरित्र सत्यापन की रिपोर्ट लेकर आयेंगे और उसे मेले में दुकान लगाने से पहले चौकी बग्वालीपोखर अथवा थाना द्वाराहाट में दाखिल कर अपना चरित्र सत्यापन करायेंगे और चरित्र सत्यापन के बाद ही अपनी दुकानें मेले में लगायेंगे इसके अलावा मेले में झूला / चरखी लगाने से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर लेंगे और अनुमति प्राप्त होने के बाद ही मेल में झूला / चरखी लगायेंगे।

यह रहेगी यातायात व्यवस्था-

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बग्वालीपोखर क्षेत्र से गुजरने वाले समस्त वाहन चालको एवं पर्यटकों से अनुरोध किया गया है कि मेले के दौरान बग्वालीपोखर में भीड़-भाड़ के चलते यातायात बाधित रहेगा, इसलिए रानीखेत से बाया बग्वालीपोखर होते हुए सोमेश्वर की तरफ जाने वाले वाहन चालक एवं सोमेश्वर से बाया बग्वालीपोखर रानीखेत की तरफ आने वाले वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का चयन करते हुए बाया मजखाली कोरिछाना होते हुए जाए।

शांतिपूर्ण होगा मेले का आयोजन

थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और मेले में उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बाहरी थानों से भी पुलिस बल की मांग की गई है तथा थानाध्यक्ष द्वारा मिटिंग में उपस्थित समस्त संगठनों से मेले के दौरान शान्ति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को देने की अपील की गई और पूर्व परम्परा के अनुसार ही मेले का आयोजन करने का अनुरोध किया गया है। मेले मे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों द्वारा मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अपना सहयोग पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को देने का आश्वासन दिया गया।