द्वाराहाट: मकान‌ से चोरी हुई 30 हजार की नकदी, जांच में जुटी पुलिस

द्वाराहाट से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है।

दुधोली में चोरी

जानकारी के अनुसार दुधोली निवासी दीपा जोशी पत्नी पवन जोशी ने रिपोर्ट में बताया कि एक दिन पूर्व बदमाश घर में घुस गए। चोरों ने मकान के दरवाजे तोड़कर 30 हजार रुपये की नकदी, सोने की एक अंगूठी, मांग टीका आदि उड़ा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।