सोमेश्वर में आज से रामलीला मंचन का आयोजन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर मे आज से रामलीला आयोजित की जा रही है।

रामलीला का आयोजन

आज से सोमनाथ महावीर रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला मैदान सोमेश्वर में रामलीला का मंचन शुरू होगा। जिसमें आज शाम सात बजे मंचन का शुभारंभ किया जाएगा। बताया गया है कि रामलीला देखने अर्जुन राठ, भाना राठ, मल्लाखोली, रतूराठ, दलमोड़ी, भंडारी गांव, माला, सर्प, रेत, बैगनिया समेत कई गांवों के लोग रामलीला देखने पहुंचते हैं।